Posts

Showing posts from December, 2019

हाँ मैंने देखा है...

Image
मैंने लोगों को मरने के बाद महान होते देखा है। बीते एक पल की क़ीमत को बढ़ते हुए देखा है। क़ीमती मुस्कुराहटों को अश्कों में बदलते हुए देखा है। हम सोचते हैं यह कल कर लेंगे, मैंने कल को मिटते हुए देखा है। आज के पल में व्यस्तित होके, मैंने काश के अस्तित्व को बढ़ते हुए देखा है। आज जी लो पल जो आपके पास है, मैंने बीती मुस्कुराहटों को आँखों में क़ैद होते हुए देखा है। ज़िंदगी आज है, अभी है, मैंने अगले ही पल ज़िंदगी को ख़त्म होते हुए देखा है। आज फिर वही कहती हूँ, अभी जो पल है यही अपना है, मैंने कल को कभी ना आते हुए देखा है।